रामपुर बुशहर। न्यूज़ व्यूज पोस्ट—-नाबार्ड के सौजन्य से हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक द्वारा वितीय डिज़िटल साक्षरता जागरूकता शिविर का आयोजन खनेरी हिमोर्ड कार्यालय में लगाया गया।
इस एक दिवसीय वित्तीय साक्षरता शिविर के शुभारंभ अवसर पर मुख्या अथिति डॉ आरएस मिन्हास अध्यक्ष हिमोर्ड रहे | इस वित्तीय साक्षरता
शिविर में हिमोर्ड के कर्मचारी व आस पास के गांव के लोगों ने भी भाग लिया। इस
वित्तीय शिविर में सलाहकार प्रकाश ठाकुर ( प्रबंधक ) ने विभिन्न बैंकिंग
योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला | इस दौरान बताया कि बचत कैसे की जाती
है व उसके साथ बैंक से कौन- कौन से वितीय सहायता एवम ऋण तथा बीमा होती है । उन्हें बताया गया कि आत्मनिर्भरता और स्वरोजगार के लिए कैसे कदम उठाए। वितीय प्रबंधन किस तरह हो।
नाबार्ड के सौजन्य से सहकारी बैंक ने हिमोर्ड खनेरी में लगया शिविर
