Site icon Hindi &English Breaking News

नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन ने जीती आंतर प्रोजेक्ट वॉलीबॉल प्रतियोगिता

झाकड़ी । न्यूज व्यूज पोस्ट।-दो दिवसीय एसजेवीएन आंतर प्रोजेक्ट वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आज वॉलीबॉल मैदान झाकड़ी में समापन हुआ । जिसमें नाथपा झाकड़ी की टीम विजेता रही।

इस प्रतियोगिता में कुल 5 टीमों ने भाग लिया । प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला एनजेएचपीएस और आरएचपीएस के मध्य खेला गया जिसमें एनजेएचपीएस ने बेस्ट ऑफ़ फाइव में लगातार 3 सेट जीतते हुए एकतरफा जीत हासिल की। प्रतियोगिता में तीसरा स्थान कोरोपोरेट हेडक्वार्टर शिमला की टीम ने LHEP की टीम को हराकर हासिल किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्यातिथि महाप्रबंधक वित एवम लेखा विवेक भटनागर ने सभी विजेताओं को ट्राफी देकर सम्मानित किया । इस दौरान परियोजना के सभी विभागाध्यक्ष , अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

Exit mobile version