Site icon Hindi &English Breaking News

नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पवार स्टेशन प्रमुख का पद संभाला आशुतोष बहुगुणा ने।

नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन के मुखिया आशुतोष बहुगुणा, मुख्य महाप्रबंधक (इलेक्ट्रिकल) बने । उन्होंने 14 फरवरी, 2025 को नए परियोजना प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला है। । बहुगुणा जलविद्युत क्षेत्र में तीन दशक के अनुभव के साथ इस महत्वपूर्ण परियोजना का नेतृत्व करेंगे।

इस अवसर पर नाथपा झाकड़ी जल विद्युत परियोजना के समस्त विभागाध्यक्ष, अधिकारियों व कर्मचारियों ने आशुतोष बहुगुणा का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने अपने संबोधन में टीम वर्क और नवाचार को बढ़ावा देने पर ज़ोर दिया और परियोजना के सुचारू संचालन व दक्षता बढ़ाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

परियोजना प्रमुख आशुतोष बहुगुणा ने 17 जनवरी, 1995 से एसजेवीएन में अपनी सेवा यात्रा नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन से प्रारंभ की । उन्होंने एनजेएचपीएस पॉवर हाउस इलेक्ट्रो मैकेनिकल पैकेज-01 में लगभग 8 वर्षों तक अपनी सेवाएँ दीं, तदोपरांत और स्टोर्स विभाग के विभागाध्यक्ष के रूप में महत्वपूर्ण योगदान दिया। बहुगुणा के समर्पण और प्रतिबद्धता के कारण प्रबंधन द्वारा देवसरी हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट, थराली के परियोजना प्रमुख का कार्यभार इन्हें सौंपा ।
निगम मुख्यालय, शिमला में इलेक्ट्रिकल कॉन्ट्रैक्ट्स विभाग के विभागाध्यक्ष के रूप में उत्कृष्ट कार्य करने के पश्चात अपने बहुमूल्य अनुभव और नेतृत्व कौशल से सुसज्जित आशुतोष बहुगुणा को एनजेएचपीएस का मार्गदर्शन करने का उत्तरदायित्व मिला है।

Exit mobile version