Site icon Hindi &English Breaking News

नाको में गुजरात से आए पर्यटक की संदिग्ध हालात में मौत, ऑक्सीजन की कमी बताई जा रही वजह

किन्नौर (हिमाचल प्रदेश) न्यूज व्यूज पोस्ट , 10 मई: जिला किन्नौर के ऊंचाई वाले पर्यटन स्थल नाको से एक दुखद खबर सामने आई है, जहां गुजरात से घूमने आए एक 55 वर्षीय पर्यटक की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। मृतक की पहचान सुनील सुरेश चंद्र भाटिया, निवासी डी-6 वंशीधर अपार्टमेंट, मिरामबीका स्कूल रोड, नाननपूरी, अहमदाबाद के रूप में हुई है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, भाटिया की तबीयत अचानक खराब हुई और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट अब तक नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि उच्च हिमालयी क्षेत्र की ऑक्सीजन की कमी उनकी मौत का कारण बन सकती है।

मामले की पुष्टि करते हुए उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने बताया कि पर्यटक की मौत के सही कारणों की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा, “हमें जानकारी मिली है कि कई पर्यटकों को ऊंचाई पर ऑक्सीजन की समस्या का सामना करना पड़ता है। इसी को ध्यान में रखते हुए हमने नाको स्थित आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी में आगामी दस दिनों के भीतर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर स्थापित करने का निर्णय लिया है।”

डॉ. शर्मा ने यह भी बताया कि अब तक नाको क्षेत्र में ऑक्सीजन की उपलब्धता को लेकर कोई औपचारिक मांग प्रशासन को नहीं मिली थी। इस घटना के बाद अब स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर प्रशासन और अधिक सतर्क हो गया है।

सावधानी जरूरी: प्रशासन ने पर्यटकों से अपील की है कि वे ऊंचाई वाले क्षेत्रों की यात्रा से पहले अपनी स्वास्थ्य स्थिति की जांच अवश्य करवाएं और जरूरत पड़ने पर ऑक्सीजन सपोर्ट जैसे विकल्प साथ रखें।


Exit mobile version