हमीरपुर। न्यूज व्यूज पोस्ट,
हमीरपुर जिला के भोरंज क्षेत्र में एसपी भगत सिंह ठाकुर की अगुवाई में चिट्टे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। पुलिस और SIU की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव सेऊ निवासी संजय कुमार (25) पुत्र स्व. बलबीर सिंह को 130 ग्राम चिट्टे के साथ दबोच लिया है।
लंबे समय से था नशे के धंधे में सक्रिय
विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक संजय कुमार पिछले कई वर्षों से नशे के कारोबार में लिप्त था। आरोपी के खिलाफ पहले ही पंजाब और हिमाचल में NDPS एक्ट के तहत बड़े मामले दर्ज हैं।
शिमला से आई थी ताजा खेप
सूत्र बताते हैं कि 3 दिन पहले शिमला से ताल्लुक रखने वाले एक व्यक्ति ने हमीरपुर पहुंचकर कुछ लोगों को चिट्टा सप्लाई किया और बची हुई खेप संजय तक पहुंचाई। लेकिन पुलिस ने बेहद मुस्तैदी से ऑपरेशन चलाकर आरोपी को पकड़ लिया।
पुलिस रिमांड में खुलेंगे बड़े राज
पुलिस को शक है कि इस नशा तस्करी नेटवर्क में कई और लोग शामिल हैं। संभावना जताई जा रही है कि कुछ रसूखदार, कारोबारी और अधिकारी भी जांच के घेरे में आ सकते हैं।
अकेले भाई के साथ रह रहा था आरोपी
बताया जा रहा है कि आरोपी के माता-पिता का देहांत हो चुका है और वह अपने भाई के साथ सेऊ गांव में रह रहा था। संजय मोटर मैकेनिकल ट्रेड में ITI कर चुका है और दिल्ली, नोएडा व चंडीगढ़ में नौकरी कर चुका है।
SP हमीरपुर ने की पुष्टि
एसपी भगत सिंह ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है। मोबाइल CDR की जांच भी की जा रही है, ताकि नशे की इस चेन से जुड़े अन्य लोगों को बेनकाब किया जा सके।