Site icon Hindi &English Breaking News

नशेडी ने की महिला की निर्मम हत्या

न्यूज़ व्यूज पोस्ट— नशेड़ियों द्वारा अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए किसी भी हद तक गिरने के मामलों में बढ़ोतरी होने लगी है। इस सनक के चलते 25 साल की प्रिया अपनी चार साल की बेटी को अनाथ  छोड गई। नशेडी ने सनक में बेरहमी से प्रिया को सिर व मुंह पर ऐसे वार किए कि देखने वालो के रूह कांप जाए ।
मलखून से महिला की हत्या करके नशेडी हत्यारा फरार हुआ । हत्यारे का नाम अभिषेक नेगी बताया जा रहा है। । पुलिस ने हत्यारे की फोटो जारी कर सहयोग की अपील की है। मृतक महिला का नाम प्रिया आयु 25 साल बताई जा रही है ।
डी एस पी रोहडू चमन लाल पुलिस बल सहित घटना स्थल पहुंचे । हत्यारे की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। बहरहाल चार सालों में नशेडियों ने छह निर्दोष लोगों को अपनी सनक में दर्दनाक मौत दी है । चिट्टे व नशे का जहर  आज भी तेजी से पहाड की शांत फिजाओं में  घुल रहा है ।

Exit mobile version