शिमला। न्यूज़ व्यूज पोस्ट–जिला बाल संरक्षण अधिकारी रमा कवर ने आज यहां बताया कि बाल संरक्षण इकाई द्वारा शिशु पालना केंद्र दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल शिमला कमला नेहरू अस्पताल शिमला व महात्मा गांधी चिकित्सा परिसर khaneri रामपुर स्थापित किए गए हैं.
उन्होंने बताया कि शिशु पालना केंद्र का उद्देश्य उन लोगों के लिए है जो नवजात बच्चे को अपने पास नहीं रखना चाहते या किसी को कहीं पर नवजात बच्चा मिलता है, तो उसे बाल कल्याण समिति द्वारा पूरी औपचारिकताओं के बाद शिशु गृह Tutikandi भेजा जाएगा, जहां पर उनके उचित देखभाल एवं पालन पोषण के उपरांत गोद लेने की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी.उन्होंने बताया कि बच्चे के माता-पिता की पहचान गोपनीय रखी जाएगी. बाल संरक्षण अधिकारी ने इस पुनीत कार्य में लोगों से सहयोग की अपील की है.
Ends