ननखड़ी। न्यूज़ व्यूज पोस्ट—बाल विकास परियोजना अधिकारी, ननखड़ी के अंतर्गत संचालित आंगनवाड़ी केन्द्रों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं /सहायिकाओं के रिक्त पदों, जिनका विवरण नीचे दिया गया है, को भरने हेतू साक्षात्कार दिनांक 23-09-2022 (शुक्रवार) को उपमण्डलाधिकारी, (ना0) रामपुर के कार्यालय में प्रातः 10:00 बजे आयोजित किए जा रहे है। इस संदर्भ मे सम्बन्धित आंगनवाड़ी क्षेत्र के पोषक गांवों की इच्छुक महिला उम्मीदवारों से सादे कागज पर दिनांक 20-09-2022 तक आवेदन पत्र आमन्त्रित किये जाते है ।
इसके अतिरिक्त, साक्षात्कार के दिन भी अनिवार्य दस्तावेजों सहित आने वाले उम्मीदवार को चयन कमेटी के समक्ष उपस्थित होने का मौका दिया जाएगा। केन्द्रों की सूची निम्नानुसार हैः-
क्रम सं0 ग्राम पंचायत का नाम आंगनवाड़ी केन्द्र का नाम रिक्त पद
थैली-चकटी -थैली-आ0वा0 कार्यकर्ता
ननखड़ी-लटेड़ी-आ0वा0 कार्यकर्ता
जाहू- रैरा-संध–आ0वा0 सहायिका
ननखड़ी–देवरा-तनाश-आ0वा0 सहायिका
बड़ाच–लैलन–आ0वा0 सहायिका
खुन्नी-पनोली-पनोली–आ0वा0 सहायिका
बाल विकास परियोजना अधिकारी, ननखड़ी सुलता शर्मा ने बताया कि वर्तमान में इस परियोजना के अंतर्गत 02 पद आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व 04 पद आंगनवाड़ी सहायिका के रिक्त है । आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हेतू आवेदक किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड /संस्थान से 10+2 या समकक्ष तथा आंगनवाड़ी सहायिका हेतु किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से आठवीं या समकक्ष उत्तीर्ण होनी चाहिए। आवेदक की आयु 21 से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए । परिवार की वाषिर्क आय 01 जनवरी 2022 के पंचायत रिकार्ड के अनुसार, मु0 35,000/-रू0 (पैंतीस हजार रुपये) से अधिक नही होनी चाहिए तथा आवेदक आंगनवाड़ी केन्द्र के लाभान्वित पोषक गांवों की स्थाई निवासी होनी चाहिए । उच्च शिक्षा प्राप्त आवेदक को अतिरिक्त अंक का प्रावधान है । साक्षात्कार के लिए अलग से सूचित नहीं किया जाएगा । अधिक जानकारी के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी, ननखड़ी के कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से सम्पर्क किया जा सकता है ।