Site icon Hindi &English Breaking News

ननखड़ी में खाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के लिए आवेदन आमंत्रित

रामपुर बुशहर । न्यूज़ व्यूज पोस्ट—-बाल विकास परियोजना ननखड़ी के अन्तर्गत संचालित आंगनवाडी केन्द्रों में आंगनवाडी कायर्कतार्ओं व सहायिकाओं के रिक्त पदों को भरा जाना है। पदों को भरने के लिए साक्षात्कार 23.09.2022 को उपमण्डलाधिकारी ;ना0 रामपुर के कायार्लय में प्रातः 10ः00 बजे आयोजित किए जा रहे है । इस बारे मे सम्बन्धित आंगनवाडी क्षेत्र के पोषक ग़ांव की इच्छुक महिला उम्मीदवारों से सादे कागज पर दिनांक 20.09.2022 तक आवेदन पत्र आमन्त्रित किये है ।
इसके अतिरिक्तए साक्षात्कार के दिन भी अनिवार्य दस्तावेजों सहित आने वाले उम्मीदवार को चयन कमेटी के समक्ष उपस्थित होने का मौका दिया जाएगा। रिक्त केन्द्रों की सूची इस प्रकार है।
क्रम सं0 ग्राम पंचायत का नाम आंगनवाड़ी केन्द्र का नाम रिक्त पद

1- थैली.चकटी -थैली- आ0वा0 कार्यकर्ता

2- ननखड़ी-लटेड़ी-आ0वा0 कार्यकर्ता

3-जाहू- रैरा.संध–आ0वा0 सहायिका

4-ननखड़ी–देवरा.तनाष-आ0वा0 सहायिका

5-बड़ाच-लैलन-आ0वा0 सहायिका

6-खुन्नी.पनोली-पनोली-आ0वा0 सहायिका

आंगनवाडी कार्यकर्ता और सहायिका के पद पर नियुक्ति हेतू आवष्यक शर्ते इस प्रकार है।

आ0वा0 कार्यकर्ता हेतू आवेदक किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड अथवा संस्था से 10़ जमा दो या समकक्ष तथा आंगनवाडी सहाायिका हेतु किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड अथवा संस्था से आठवी या समकक्ष उतीर्ण होनी चाहिए। उच्च शिक्षा प्राप्त उमीदवारों को नियमानुसार अतिरिक्त अंक प्रदान किए जाएगे ।
आवेदक की आयु 21 से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए ।
परिवार की वार्षिक आय 01.01.2022 के पंचायत रिकाड में वणिर्त परिवार के अनुसार मु0 35हजार.रू0 से अधिक नही होनी चाहिए तथा आय प्रमाण पत्र तहसीलदार या नायव तहसीलदार कायर्कारी दण्डाधिकारी द्वारा प्रमाणित होना चाहिए ।
आवेदक आंगनवाडी केन्द्र के लाभान्वित पोषक गांवों की स्थाई निवासी होनी चाहिए। तथा सम्बन्धित आंगनवाडी केन्द्र के सवेर्क्षण रजिस्टर में उसकी प्रविष्टी होनी चाहिए। इस सम्बन्ध मे वह सम्बन्धित आंगनवाडी केन्द्र से सम्पर्क करें ।
चयन उपरांत आ0वा0 कायर्कता व आंगनवाडी सहाायिका को एक निश्चित मानदेय पर कार्य करना होगा। जोकि आ0वा0 कायर्कता के लिए 9000.रू0 ;मु0 4500.रू0 केन्द्रीय योजना व 4500.रू0 राज्य योजनाद्ध व आंगनवाडी सहाायिका के लिए 4700.रू0 ;मु0 2250.रू0 केन्द्रीय योजना व 2450.रू0 राज्य योजनाद्ध देय होगा ।

आवेदन पत्र के साथ जो अनिवार्य दस्तावेज संलग्न करने हैः. शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्रों की सत्यापित प्रतियां । आय प्रमाण पत्र की अनुप्रमाणित प्रति । हिमाचली प्रमाण पत्र की अनुप्रमाणित प्रति । 01.01.2022 के पंचायत रिकाडर् के अनुसार परिवार रजिस्टर की दषार्या गया हो कि यह नकल 01.01.2022 के परिवार रजिस्टर में दर्ज परिवार के अनुसार जारी की गई है । आवेदन पत्र के साथ जो अन्य वांछित दस्तावेज संलग्न करने हेैः.
अनुभव प्रमाण पत्र या जैसे.आंगनवाडी कायर्कता सहायिका व बाल सेविका , नसर्री अघ्यापिका, टेलरिंग टीचर जो रिक्त आंगनवाडी केन्द्र के पोषक गांव की स्थाई निवासी हो तथा जो सम्बन्धित पंचायत में कार्य कर रही हो।
अनुसूचित जाति जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग, विकलंगता सम्बन्धी प्रमाण पत्र की अनुप्रमाणित छायाप्रति ।
नारी सेवा सदन की आवासिनी ,बालिका आश्रम की आवासिनी, अनाथ विधवा, परित्यकता ,तलाकशुदा ऐसी महिलाए। जिसका पति पिछले सात वर्षों से लापता है ,बेसहारा महिला सम्बन्धी प्रमाण पत्र की अनुप्रमाणित छाया प्रति । चयन प्रक्रिया
चयन शेक्षणिक योग्यता व अनुभव व अन्य प्रमाण पत्रों, योग्यताओं एवं साक्षात्कार के अनुसार प्राप्त अंको के अनुसार पूणर्तया वरीयता के आधार पर किया जाएगा । जिसके लिए अधिकतम कुल 25 अंक निधार्रित किए गए है। अंक विभाजन
निम्न प्रकार से होगा.
आ0वा0 कार्यकर्ता की शैक्षणिक योग्यता के लिए अधिकतम 10 अंक निधार्रित है। जिनका विभाजन निम्न प्रकार से होगा
दस जमा दो मे प्राप्त अंको के प्रतिषत अधिकतम 07 अंक । उच्च षिक्षा प्राप्त उमीदवारों के लिए अधिकतम 03 अतिरिक्त अंक निधार्रित किए गए है। जिसमे स्नातक परीक्षा के लिए दो तथा स्नातकोतर परीक्षा के लिए एक अंक निधार्रित किए गए है ।
अनुभव के लिए अधिकतम 03 अंक निधार्रित हैं । आ0वा0 कायर्कता व सहायिका ,बाल सेविका, बालबाड़ी टीचर , नसर्री टीचर या सिलाई टीचर जो उसी पंचायत मे कायर्रत हो के रूप मे एक वर्ष तक कार्य अनुभव का 1 अंक तथा अधिकतम 3 अंक देय होगे । इसके अतिरिक्त ई0सी0सी0इ0 केन्द्रों मे शिशुपालक के रूप मे 10 माह तक कार्य करने का 1 अंक प्रदान किया जाएगा । नसर्री टेंªनिंग टीचर द्वारा प्रस्तुत अनुभव प्रमाण पत्र उप.निदेषक या जिला षिक्षा अधिकारी द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित होना चाहिए।
40 प्रतिषत या अधिक अपंगता होने पर 2 अंक ;अपंगता इस तरह की होनी चाहिए कि उमीदवार आ0बा0 कार्यकर्ता के कार्य का निवर्हन कर सके । अनुसूचित जाति, जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग के उमीदवारो को 2 अंक ।
स्टेट होम बालिका आश्रम अनाथ विधवा ,परितयक्ता व तलाकषुदा विवाहित महिलाएं जिनके पति पिछले सात वर्षों से लापता है एवं ऐसी महिलाए जो उनके पति द्वारा छोड़ दी गई है। तथा अब अपने माता.पिता के साथ रह रही है के लिए 03 अंक निधार्रित है । अविवाहित लड़की विवाहित महिला जो ऐसे परिवार से सम्बन्ध रखती हो जिसमें केवल एक या दो बे़टियां हो तथा बेटा न हो, के लिए 2 अंक निधार्रित हैं ।
व्यक्तिगत साक्षात्कार के 3 अंक । आ0वा0 सहायिका आठवी पास की परीक्षा के लिए 09 अंक, दसवी या अधिकतम शैक्षणिक योग्यता रखने वाले उमीदवारों को 03 अतिरिक्त अंक दिए जाएगे ।
अनुभव के लिए अधिकतम 02 अंक निधार्रित हैं ।
आ0वा0 सहायिका बाल सेविका ,बालबाड़ी टीचर व नसर्री टीचर या सिलाई टीचर जो उसी पंचायत मे कायर्रत हो के रूप मे एक वर्ष तक कार्य अनुभव का 1 अंक दिया जाएगा । इसके अतिरिक्त ई0सी0सी0इ0र् केन्द्रों मे षिषुपालक के रूप मे 10 माह तक कायर् करने का 01 अंक प्रदान किया जाएगा। या
आ0वा0 सहायिका बाल सेविका बालबाड़ी टीचर नसर्री टीचर के रूप मे दो या अधिक वर्ष तक कार्य अनुभव का 02 अंक दिए जाएगे । 40 प्रतिषत या अधिक अपंगता होने पर 02 अंक ;अपंगता इस तरह की होनी चाहिए कि उमीदवार आ0बा0 सहायिका के कार्य का निवर्हन कर सके ।अनुसूचित जाति व जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के उमीदवारो को 02 अंक ।
स्टेट होम बालिका आश्रम इनमेटस अनाथ विधवा व परितयक्ता व तलाकषुदा व ऐसी महिलाए जो उनके पति द्वारा छोड़ दी गई है तथा अब अपने माता.पिता के साथ रह रही है के लिए 02 अंक निधार्रित है । अविवाहित लड़की , विवाहित महिला जो ऐसे परिवार से सम्बन्ध रखती हो जिसमें केवल एक या दो बे़टियां हो तथा बेटा न हो के लिए 2 अंक निधार्रित हैं ।
व्यक्तिगत साक्षात्कार के 03 अंक । चयन समीति उप मण्डल अधिकारी ;ना0…अध्यक्ष बाल विकास परियोजना अधिकारी .सदस्य, तहसील कल्याण अधिकारी, सहायक बाल विकास परियोजना अधिकारी, सांख्यिकीय सहायक ;जहां सहायक बाल विकास परियोजना अधिकारी उपलब्ध नही है सदस्य। साक्षात्कार के लिए अलग से सूचित नहीं किया जाएगा,अधिक जानकारी के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी ननखड़ी के कायार्लय में व्यक्तिगत रूप से या दूरभाष न0 01782.225558 पर सम्पर्क कर सकते है । ;सुलता शमार्द्ध बाल विकास परियोजना अधिकारी ननखड़ी जिला षिमला ;हि0प्र0द्ध

Exit mobile version