Site icon Hindi &English Breaking News

ननखड़ी पुन्न मार्ग पर कार दुर्घटना, एक कि मौत दो घायल

रामपुर बुशहर । न्यूज़ व्यूज पोस्ट—-शिमला जिला के ननखरी थाना के तहत ननखड़ी पुनन मार्ग पर कार दुर्घटना में एक की मौके पर मौत व दो घायल हुए हसि। घायलों को ननखड़ी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। बीती रात ननखड़ी पूनम सड़क पर कण्डलु पुन्न के पास कार अनियंत्रित होकर करीब 500 मीटर गहरी खाई में गिरी। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग व पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को चिकित्सालय पहुंचाया गया। पुलिस के अनुसार कार नंबर एचपी जीरो 6a- 9631 अल्टो 800 करीब 500 मीटर गहरी खाई में गिरी । जिससे कार चालक संजीव कुमार पुत्र रामगोपाल गांव बड़ोग तहसील ननखड़ी जिला शिमला उम्र 36 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई । जबकि रवि पुत्र दिलीप सिंह बड़ोग निवासी 28 वर्ष व पवन कुमार पुत्र प्रीतम सिंह कन्द्रेली शोली निवासी 29 वर्ष घायल हुए हैं। दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

Exit mobile version