Site icon Hindi &English Breaking News

ननखड़ी के गड़ासू में कार जली

रामपुर बुशहर l न्यूज व्यूज पोस्ट/

पुलिस थाना ननखड़ी के अंतर्गत गड़ासु गांव में एक कार को जली l राजेन्द्र निवासी गांव दोगरी तहसील ननखरी ने थाना ननखडी को सूचना दी कि उनकी गाडी HP06B-4411 BREZA में आग लगी है। सूचना मिलने पर पुलिस स्टॉफ घटनस्थल गड़ासू पहुंचा तो देखा की सड़क किनारे खड़ी कार पूरी तरह जली है। गाडी मालिक राजेन्द्र ने पुलिस को बतलाया कि 08 अप्रैल को गाड़ी रोजाना की तरह गडासू नाले मे रोड से पिछली तरफ खड़ी करके घर चला गया। समय करीब 11 बजे रात उन्हे मो0 पर सूचना मिली कि गाड़ी मे आग लगी है। सूचना मिलते ही तुरन्त मौका पर पहुंचा तो देखा कि गाड़ी मे चारों तरफ से आग की लपटे लगी हुई थी आवाजे सुनकर गांव के स्थानीय लोग भी इकट्ठे हो गए। इसने गांव वालों व खुद के प्रयास से गाडी मे लगी आग को बुझाने की कोशिश की परन्तु आग पर काबू न किया जा सका ।

Exit mobile version