Site icon Hindi &English Breaking News

नगर परिषद रामपुर के ठेका मजदूरो ने किया प्रदर्शन

रामपुर बुशहर । न्यूज व्यूज पोस्ट/

नगर पालिका परिषद रामपुर के ठेका मजदूर यूनियन सम्बंधित सीटू ने मजदूरों को गैरकानूनी तरीके से निकाले जाने के विरोध में नगरपरिषद कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया।

इस प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए सीटू जिलाअध्यक्ष कुलदीप सिंह,सचिव अमित, यूनियन अध्यक्ष देवेंद्र व ललिता,मंजू ने कहा कि रामपुर नगरपरिषद प्रबंधन व ठेकेदार की मिलीभगत से नगरपरिषद क्षेत्र में कूड़ा व सफाई का काम कर रहे मजदूरों को बिना किसी नोटिस के गैरकानूनी तरीके से निकाला जा रहा है। मजदूरों को निकालने के लिए किसी भी श्रम कानून को लागू नहीं किया गया है जब नगरपरिषद द्वारा मार्च में टेंडर को रिवाइज्ड किया गया और नगरपरिषद में कूड़ा उठाने के लिए मजदूरों की संख्या कम थी उस समय ठेकेदार के माध्यम से मजदूरों को काम पर बुलाया गया।परन्तु अब बीच में मजदूरों को बिना किसी कारण निकालना न्यायसंगत नहीं है । इससे नगरपरिषद का मजदूर विरोधी चेहरा सामने आता है । एक तरफ प्रदेश में बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है दूसरी तरफ रोजगार पर लगे मजदूरों को नोकरी से गैरकानूनी तरीके से निकाला जा रहा है।

रामपुर नगरपरिषद में काम कर रहे ठेका मजदूरों पर किसी भी श्रम कानूनों को लागू नहीं किया जा रहा है और न ही मजदूरों की सेफ्टी का कोई ख्याल रखा जा रहा है। मजदूरों को सेफ्टी के नाम पर ग्लव्स, मास्क कुछ नहीं दिया जा रहा है और न ही श्रम कानून के अनुसार हर माह की 7 तारिख से पहले वेतन दिया जा रहा है। अगर मजदूर वेतन की मांग करे तो नौकरी से निकालने की धमकी ठेकेदार व नगरपरिषद के प्रबंधन के द्वारा दिया जा रहा है। नगर परिषद में काम कर रहे मजदूरों को न तो श्रम अधिकारी द्वारा सत्यापित कोई आई कार्ड, वेतन स्लिप, रविवार की छुटटी के अलावा अन्य कोई छुटटी तक नहीं दी जा रही है। epf का कोई रिकॉर्ड तक नहीं रखा गया है। यहाँ तक कि मजदूरों का ठेकेदार व नगरपरिषद प्रबंधन के द्वारा 2018 से 2022 तक के epf का कोई रिकॉर्ड मजदूरों को दिया गया है और कई मजदूरों का तो epf मजदूरों से तो काटा गया है पर उसे जमा नहीं किया गया है।

यूनियन ने मांग की यदि किसी भी मजदूर को बिना किसी कारण नोकरी से निकाला गया तो यूनियन आंदोलन को तेज करेगी और कूड़ा उठाने का काम भी बंद किया जाएगा।
इस धरने में अनूप, मोती राम,राजू राणा, नीलम, मनिता, तारामणि ,रजनी, किरण, सुशीला, सोमारी, सीता, उस्तानी,रजनी , बीरमानिय, सोनिया,चिंता ने भाग लिया।

Exit mobile version