Site icon Hindi &English Breaking News

नकली शराब प्रकरण की सीबीआई जांच हो: धूमल

सुजानपुर। न्यूज़ व्यूज पोस्ट—हिमाचल के पूर्व मुख्य मंत्री प्रो प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि अवैध शराब का कारोबार करने वाले और ऐसे लोगों को बचाने वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अबैध शराब बेचने वाले और उनको बचाने वाले दोनों ही दोषी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जब हमीरपुर दौरे पर आए थे तो उन्होंने मुख्यमंत्री से नकली शराब प्रकरण की सीबीआई जांच करवाने को कहा था।ताकि इसमें शामिल सभी लोगो का पर्दाफाश हो सके। पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल सुजानपुर विस क्षेत्र की ग्राम पंचायत पनोह में आयोजित एक कार्यक्रम में जनता को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने गरीब व जरूरतमंद परिवारों को गर्म कंबल वितरित किए तथा युवाओं को सपोर्ट्स किटे भी प्रदान की। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में हर तरफ अवैध शराब कांड की चर्चा है। जिससे पूरा प्रदेश शर्मसार हुआ है और किन लोगों के तार ऐसे कारोबार में शामिल लोगों के साथ जुड़े हैं यह बात भी किसी से छिपी नहीं है। उन्होंने कहा कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावों के समय शराब बांट कर कुछ लोग वोट लेने की कोशिश करते हैं। लेकिन उसके बाद वह गायब हो जाते है। इसलिए ऐसे लोगों से बच के रहना है। उन्होंने कहा कि शराब एवं अन्य व्यंजन जो चुनावी बेला पर कुछ लोग बांटने आते हैं क्या वह चुनाव बीत जाने के बाद भी आते हैं। अब की बार ऐसे लोगों से बच के रहना है। उन्होंने कहा कि आपकी पंचायत में शराब ना बंटे इसका विशेष ख्याल महिलाओं ने रखना है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव आते रहेंगे, जाते रहेंगे और जीत हार भी चली रहेगी । उन्होंने कहा कि कोई मुख्यमंत्री बनेगा तो कोई मंत्री या विधायक भी बनेगा, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है लेकिन आप सजग रहें व मतदान करते वक्त सतर्क रहें । अगर आप उस समय अच्छे और बुरे की पहचान नहीं करते हैं तो उससे फर्क पड़ता है। उन्होंने कहा कि आपका कोई भला ना भी कर सके तो कोई बात नहीं लेकिन आपका बुरा नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कईयों को आदत है किसी के काम का श्रेय लेने की, लेकिन जनता सब जानती है कौन काम कर रहा है और कौन आराम कर रहा है।

Exit mobile version