Site icon Hindi &English Breaking News

नई शिक्षा नीति भी समय की मांग और जरुरत : परमार

रामपुर बुशहर। न्यूज़ व्यूज पोस्ट–

हिमाचल के विधान सभा अध्यक्ष , विपिन सिंह परमार ने प्रशिक्षित अध्यापक संघ द्वारा नई शिक्षा नीति पर आयोजित एक दिवसीय मंथन कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में शरीक हुए ।
परमार ने नई शिक्षा नीति के मंथन पर आयोजित कार्यक्रम को संघ का सराहनीय कदम बताया और ऐसे कार्यक्रमों को स्कूल स्तर तक आयोजित करने पर बल दिया।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा मंजूरी मिलने पर इसे प्रदेश में भी लागू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि नई शिक्षा नीति का उद्देश्य भारत में स्कूल और उच्च शिक्षा प्रणालियों में परिवर्तनकारी सुधारों का मार्ग प्रशस्त करना है। इस नीति के तहत स्कूल से कॉलेज तक शिक्षा नीति तक में बदलाव किया गया है। इस नीति के तहत बहुत से महत्वपूर्ण बदलाव किये गए हैं और शिक्षा को रोजगारन्मुखी बनाया गया है।
उन्होंने कहा कि शिक्षा व्यक्ति के संपूर्ण विकास के लिए आवश्यक है। इसलिए ये ज़रूरी है की शिक्षा की गुणवत्ता बनाये रखने के लिए वक्त के साथ शिक्षा नीति में भी बदलाव किया जाता रहे। नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 – नई शिक्षा नीति भी समय की मांग और जरुरत के हिसाब से देश की शिक्षा व्यवस्था को प्रभावी बनाये रखने के लिए लाई गयी है।

Exit mobile version