Site icon Hindi &English Breaking News

धार-गौरा में नि: शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

रामपुर बुशहर। न्यूज़ व्यूज पोस्ट—एसजेवीएन फाउंडेशन द्वारा अपने निगमित सामाजिक दायित्व के अंतर्गत आज 23-02-2022 को एनजेएचपीएस की परियोजना प्रभावित पंचायत धार-गौरा में हैलपेज इंडिया के सहयोग से नि: शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में स्त्री रोग, दंत रोग, ईएनटी, आंख व सामान्य रोग विशेषज्ञों ने 412,(146 पुरुष+ 266 स्त्री ) स्थानीय लोगों की जांच की। इस शिविर में मधुमेह टैस्ट, नि: शुल्क चश्में व दवाईयां भी उपलब्ध करवाई गई । परियोजना प्रमुख ने स्थानीय लोगों को एसजेवीएन फाउंडेशन के सहयोग से एनजेएचपीएस द्वारा प्रभावित पंचायतों में किये जा रहे कार्यों व विभिन्न प्रकार की योजनाओं से अवगत करवाया।

Exit mobile version