Site icon Hindi &English Breaking News

दोस्ती की मिसाल देने वाले ठियोग में दोस्ती ही बन गई जानलेवा… वर्कशॉप पहुंचा मिलने, लौटा शव बनकर


शिमला। न्यूज व्यूज पोस्ट, जिला के ठियोग के सैंज क्षेत्र से एक दोस्ती को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां मिलने गया एक दोस्त अपने ही दोस्त की मौत का शिकार हो गया। दोनों के रिश्ते की गहराई देखकर लोग भी हैरान थे, लेकिन कुछ ही मिनटों में सबकुछ बदल गया।

मंडी के सुंदरनगर निवासी रवि कुमार (35) अपनी जेसीबी मशीन का काम करता था और अक्सर अपने दोस्त अनिल (24) से मिलने सैंज की भोटका मोड़ स्थित वर्कशॉप पर जाया करता था। लेकिन सोमवार शाम यह मुलाकात उसकी जिंदगी की आखिरी मुलाकात बन गई।

जानकारी के अनुसार, रवि जैसे ही वर्कशॉप में पहुंचा तो महज 5-7 मिनट में वहां चीख-पुकार मच गई। बाहर मौजूद कुलदीप सिंह ने जब अंदर झांका तो देखा कि अनिल फोन पर बात करते हुए कह रहा था – “मैंने एक आदमी को मार डाला है।”

जब कुलदीप और अन्य लोग अंदर पहुंचे तो रवि खून से लथपथ फर्श पर पड़ा था। आनन-फानन में उसे कार में डालकर ठियोग अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

पुलिस जांच में सामने आया है कि अनिल ने वर्कशॉप में रखे औजारों से अपने ही जिगरी दोस्त पर हमला किया। हमला इतना खतरनाक था कि रवि मौके पर ही लहूलुहान हो गया।

फिलहाल पुलिस आरोपी अनिल को गिरफ्तार कर गहन पूछताछ कर रही है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि दोस्त ही दोस्त का कातिल बन बैठा।

SHO जसवंत सिंह के नेतृत्व में मामले की छानबीन जारी है।


Exit mobile version