शिमला। न्यूज़ व्यूज पोस्ट– के निर्माण में ग्रामीण सांसद का सबसे बड़ा योगदान रहा है। ग्रामीण स्तर पर गठित पंचायतो के प्रतिनिधियों के ऊपर दोहरी जिम्मेदारी होती है, विकास करवाने के साथ-साथ जज की निर्णायक भूमिका भी यह प्रतिनिधि निभाते है। पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने सुजानपुर विस क्षेत्र के टौणीदेवी में पंचायती राज प्रकोष्ठ के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। वही पंचायती राज्य प्रकोष्ठ के संयोजक तिलक राज शर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस कार्यक्रम मे सुजानपुर के लगभग 300 पंचायत प्रतिनिधियों भाग लिया। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के निर्माण में ग्रामीण सांसद लगातार सहायक रही है,, इसका मुख्य कारण देश की आधे से ज्यादा जनता पंचायतों में रहती है। इसलिए देश का विकास पंचायतों से ही शुरू होता है, पंचायत में क्या अच्छा करना है ,क्या बेहतरीन करना है और क्या कुछ ऐसा करना है जिसे युगो युगो तक याद रखा जाए । यह केवल पंचायत प्रतिनिधियों के ऊपर ही पूरी तरह निर्भर रहता है।सरकार बजट का प्रावधान करती है लेकिन उस बजट को सही तरीके से किस तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है ।यह केवल पंचायत प्रतिनिधियों पर ही निर्भर है। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को लोगों के घरों तक पहुंचाने का काम पंचायत प्रतिनिधि करते हैं और यही काम आने वाले विधानसभा चुनावों में आपको करना है ।उन्होंने बताया कि केंद्र की भाजपा सरकार के मार्गदर्शन पर प्रदेश की भाजपा सरकार ने विकास कार्य किए हैं सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में भी अनेकों विकास कार्य हुए हैं। लोगों को योजनाओं का सीधा लाभ मिला है ऐसे में हर योजना की जानकारी लोगों तक पहुंचाएं यह पंचायत प्रतिनिधियों का सबसे महत्वपूर्ण कार्य है । इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र को विकास एवं पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने का कार्य किया गया है। अध्यात्मिक नगरी बनाने के लिए पंचायतों में दर्शनिक तीर्थ स्थल बनाए जा रहे हैं। सुजानपुर में दो नए डिवीजन कार्यालय खोले गए हैं। वही ग्रामीण क्षेत्र में एक सरकारी आईटीआई भवन बनाया जा रहा है। सुजानपुर शहर में विकास खंड अधिकारी कार्यालय का निर्माण करवाया जा रहा है व ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं को घर द्वार पर रोजगार मिले इसके लिए जो स्वरोजगार केंद्र खोला जा रहा है। उन्होंने कहा कि अनेकों विकास कार्य सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में हुए हैं जिसका प्रचार और प्रसार अब पंचायती राज प्रतिनिधियों को करना है ।
देश के विकास में पंचायती राज संस्थाओं का अहम रोल :
