रामपुर बुशहर। न्यूज़ व्यूज पोस्ट—रामपुर बुशहर के दुर्गम क्षेत्र 15/20 के गानवी पंचायत की मिष्टी ठाकुर का जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा (2022-23 )मे कक्षा छट्ठी JNV Theog के लिए चयन हुआ है। इस सफलता से परिवार तथा गुरुजन सभी बेहद खुश है।
मिशटी के पिता राजिंदर ठाकुर सोलन मे एक प्राइवेट कंपनी मे कार्यरत है,और माता सोमा ठाकुर एक गृहनी है। मिष्टी ने कहा की उनकी इस सफलता का श्रेय उनके माता-पिता,शिक्षक तथा उनके मामा डॉ. बलबीर सिंह भलूनी को जाता है। जिनके कहने पर उन्होंने एक वर्ष पूर्व ही परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी। मिष्टी ठाकुर की इस सफलता से 15/20 जैसे दुर्गम क्षेत्र के अनेको बच्चों को प्रेरणा मिलेगी कि अगर वो कड़ी मेहनत और लगन से पढ़ाई करेंगे तो सफलता एक दिन जरूर उनके कदम चूमेगी।
दुर्गम क्षेत्र 15/20 के गानवी की मिष्टी का जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में चयन
