Site icon Hindi &English Breaking News

दयानंद मेमोरियल क्रिकेट कप प्रतियोगिता शिशवी शुरू, प्रथम टीम को ₹51000 का नगद

निरमंड (एकता काश्यप):निरमंड विकास खंड की ग्राम पंचायत शिशवी में प्रत्येक वर्ष “नशा त्यागें,खेल खेलें” के थीम पर आयोजित की जाने वाली दयानंद मेमोरियल क्रिकेट कप प्रतियोगिता का शुभारंभ इस वर्ष भी 24 फरवरी से किया जा रहा है।पंचायत स्तरीय इस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन स्वर्गीय दया नंद भार्गव की स्मृति में पिछले 4 वर्षों से किया जाता आ रहा है।आयोजन समिति के सदस्य योगेश भार्गव ‘योगी’ ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए एंट्री फीस ₹2200 प्रति टीम रखी गई है। इस प्रतियोगिता में प्रथम आने वाली टीम को पुरुस्कार स्वरूप ट्रॉफी के साथ ₹51 हज़ार की नगद राशि प्रदान की जाएगी,वहीं द्वितीय स्थान हासिल करने वाली टीम को ट्रॉफी के साथ ₹25000 की नगद राशि पुरस्कार के रूप में दी जाएगी।जबकि मैन ऑफ द सीरीज को ₹1100 का नगद पुरस्कार दिया जाएगा।इसके अतिरिक्त विभिन्न खिलाड़ियों को उनकी खेल प्रतिभा के अनुसार अन्य कई नगद पुरस्कारों से भी नवाजा जाएगा।आयोजन समिति ने इस क्रिकेट प्रतियोगिता में शामिल होने वाली इच्छुक टीमों से अपना- अपना प्रवेश शुल्क 24 फरवरी तक आयोजन समिती के पास जमा करवाने की अपील की है।

Exit mobile version