Site icon Hindi &English Breaking News

तेज रफ्तार का कहर: ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार पिता-पुत्र हादसे का शिकार, एक की मौत

हमीरपुर, 25 मार्च, न्यूज व्यूज पोस्ट : बड़सर उपमंडल के पास हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने एक परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया। लुधियाना निवासी गुरनाम सिंह (52) अपने बेटे फतेह सिंह (24) के साथ स्कूटी पर जा रहे थे, जब पीछे से आ रहे एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।

हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें तुरंत बड़सर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान गुरनाम सिंह ने दम तोड़ दिया। वहीं, फतेह सिंह की हालत नाज़ुक बनी हुई है।

ट्रक चालक हिरासत में, जांच जारी

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

परिवार में पसरा मातम

गुरनाम सिंह की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोग प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं।

Exit mobile version