Site icon Hindi &English Breaking News

तेज रफ्तार कार ने निरसू के समीप दो युवकों को मारी टक्कर

रामपुर बुशहर । न्यूज व्यूज पोस्ट /

तेज रफ्तार कार ने निरसू के समीप दो लोगो को टक्कर मार घायल किया है। पुलिस ने धारा 279,337 आईपीसी और 187 एमवी अधिनियम के थी मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार न्यू निरसु में दिनांक 10/10/2022 को सायं 7:15 बजे रामपुर की ओर से एक सफेद रंग की कार मारुति 800 नं एचपी06ए-9506 तेज रफ्तार में आ गई और दो लडको को संदीप पुत्र मोती लाल गांव निरसू उम्र 30 वर्ष व मनोज कौशल पुत्र हरी चंद निरसु पीओ दत्तनगर तह. रामपुर। जिला
शिमला उम्र 28 वर्ष
जिला शिमला को टक्कर मार मौके से फरार हो गया।
संदीप, मनोज कौशल को चोटें आई हैं।
यह दुर्घटना एम/800 नंबर एचपी06ए-9506 चालक कबीर सिंह पुत्र जीवा नंद गांव मंगसू कोटगढ़ उम्र 63 वर्ष की लापरवाही से वाहन चलाने के कारण हुई।

Exit mobile version