Site icon Hindi &English Breaking News

तीन गांवों में अफीम की अवैध खेती का भंडाफोड़, 1 लाख से ज्यादा पौधे किए गए नष्ट | मंडी पुलिस की बड़ी कार्रवाई

पधर (मंडी), न्यूज व्यूज पोस्ट :

मंडी जिला के पधर क्षेत्र से नशे के खिलाफ अभियान के तहत एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने भर, बराथवां और भुलंग—इन तीन गांवों में छापेमारी कर बड़े पैमाने पर अवैध अफीम की खेती का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने कुल 1,09,486 अफीम के पौधे बरामद किए हैं, जिन्हें मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।

पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत चार अलग-अलग मामले पधर थाना में दर्ज किए हैं। कार्रवाई में स्थानीय प्रशासन और राजस्व विभाग की भी अहम भूमिका रही। अधिकारियों ने खेतों से सैंपल लेकर सबूत इकट्ठा किए और राजस्व रिकॉर्ड की मदद से जमीन के मालिकों की जांच शुरू कर दी है। जल्द ही दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

मंडी की पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने बताया कि यह अभियान नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि मंडी पुलिस नशे के उत्पादन और व्यापार के खिलाफ सख्त रवैया अपनाए हुए है और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

फिलहाल मामले की जांच जारी है। एसपी ने आम लोगों से भी अपील की है कि अगर कहीं भी ऐसी अवैध गतिविधियां नजर आएं तो वे तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दें।

Exit mobile version