Site icon Hindi &English Breaking News

ताकलेच स्कूल में मिस्टर पैयरवेल का खिताब
गितिश को तथा मिस फैयरवेल का खिताब नेहा को मिला

रामपुर बुशहर। न्यूज व्यूज पोस्ट/

रामपुर उपमंडल के तहत
राजमाता शान्ति देवी मेमोरियल राजकीय आदर्श व० मा० पाठशाला तकलेच में जमा एक के विद्यार्थियों द्वारा जमा दो कक्षा के
विद्यार्थीयों को विदाई समारोह का आयोजन किया। इसक शुभारम्भ पाठशाला के प्रधानाचार्य कमल देव द्वारा किया
गया। उन्होंने बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ आशीर्वाद दिया। इस समारोह के दौरान विद्यार्थीयों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं रखी गई। जिसमे चेयर रेस, पेपर डास, प्रश्नोतरी एवं फैशन
शौ का आयोजन किया गया। चेयर रेस में छात्र वर्ग मे
मूदुल एवम छात्रा वर्ग में आंचल ने प्रथम स्थान प्राप्त
किया। प्रश्नोतरी में प्रथम स्थान नितिश एवं छात्रा
में नेहा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पेपर डांस छात्र
वर्ग में मृदुल एव नितिश की जोड़ी प्रथम स्थान
प्राप्त किया। फैशन शो मे छात्र वर्ग मे नितिश एवं छात्रा
कर्ग में नेहा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।अंत मे मिस एवं मिस्टर फैयरवेल
का चयन किया गया जिसमे मिस्टर पैयरवेल का खिताब
गितिश को तथा मिस फैयरवेल का खिताब नेहा को
दिया गया।

Exit mobile version