Site icon Hindi &English Breaking News

तलिनिधार में जंगली आग से 6 कमरों का दो मंजिला मकान जला

आनी। न्यूज व्यूज पोस्ट/

कुल्लू जिला के आनी खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत तलूणा के तलिनिधार में श्याम दास नामक व्यक्ति का 6 कमरों का दो मंजिला रिहायशी मकान शनिवार दोपहर बाद जंगल की आग की चपेट में आने से  जलकर राख हो गया। इस अग्निकांड में घर का सारा सामान. कपड़े तथा सारी पूंजी नष्ट हो गई। शनिवार को तलिनिधार(ओल्वा) गांव का श्याम दास जब मेहनत मजदूरी करने घर से वाहर गया हुआ था. तो जंगल की आग तलिनिधार की ओर बढ़ी और आग की भयावह लपटों ने श्याम दास नामक गरीब ग्रामीण के दो मंजिला रिहायशी मकान देखते ही देखते पलभर में राख हो गया।

इस अग्निकांड में प्रभावित श्यामदास का सब कुछ नष्ट हो गया। पति पत्नी व उसके दो बच्चों सहित चार परिवार के सदस्य बेघर हो गया। इस आगजनी की सूचना मिलते ही आनी प्रशासन की ओर से तहसीलदार दलीप शर्मा राजस्व व पुलिस टीम तथा पंचायत प्रधान के साथ घटनास्थल पर पहुंचें और आगजनी से प्रभावित परिवार को खाने पीने तथा कम्बल तिरपाल के साथ प्रशासन की ओर से 10 हजार रु की फौरी राहत प्रदान की है। इस घटना पर आनी के विधायक लोकेंद्र कुमार ने गहरा दुःख प्रकट किया है।

Exit mobile version