तरांडा। न्यूज़ व्यूज पोस्ट——किन्नौर जिला के तरांडा दुर्गा माता मंदिर की ओर से देव आस्था से जुड़े पहाड़ी समाज के लिए नया संदेश देने के साथ मार्गदर्शन की पहल शुरू हुई है । इसी कड़ी में तरांडा दुर्गा माता मंदिर कमेटी, कारदार, स्थानीय लोग व वन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में पौधारोपण अभियान चलाया गया। ताकि प्रकृति की अनमोल धरोहर को यथास्थिति बनाने में स्थानीय समुदाय सहायक बने और आने वाली पीढ़ी को स्वस्थ एवं दीर्घायु बनाने की दिशा में चिंतन हो। इस तरह के प्रयास का मुख्य उद्देश्य देवभूमि में रह रहे देवास्था से जुड़े समाज को जागृत करना है । उनमें पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन के प्रति चेतना लाना है । तरांडा पंचायत मुख्यालय में दुर्गा माता के आशीर्वाद से मंदिर कमेटी व मंदिर कारदार ने एक सोच बनाई की क्यों ना पर्यावरण को बनाए रखने के लिए अथवा पौधारोपण को और प्रभावी बनाते हुए जंगलों को हरा-भरा करने में लोगों में सकारात्मक सोच तैयार करने का प्रयास हो इस के लिए दुर्गा माता के आशीर्वाद से पहल शुरू कर आगे बढ़े। ऐसे प्रयास अवश्यम्भावी धरातल पर परिणाम दे सकते है। तरांडा दुर्गा माता मंदिर कमेटी, कार दार , स्थानीय युवा एवं वन विभाग ने एक संयुक्त अभियान चलाकर आज पौधारोपण किया। जिसमें वन परिक्षेत्र अधिकारी निचार के अलावा मंदिर मौतमीन शेर सिंह मेहता , मुखिया जयचंद, दलीप व मंदिर कमेटी प्रधान पदम बिष्ट विशेष रुप से उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि आज पर्यावरण संरक्षण की दिशा में गंभीरता दिखाते हुए आगे बढ़ना अत्यंत आवश्यक है और समाज को भी इसके प्रति जागृत करना है। आने वाले कल को सुखद और सम्पन्न बनाने के लिए वन एवं पर्यावरण संरक्षण का पाठ पढ़ाने के लिए संभवत देव समाज से जुड़े लोगों की भागीदारी इस तरह सुनिश्चित होने से परिणाम अवश्य सकारात्मक आ सकते है। भविष्य में देव आस्था से जुड़े समाज में चेतना और सजगता भी अवश्यम्भावी बनी रहेगी। पर्यावरण के साथ देवस्थायें व सामाजिक परम्पराएँ बनी रहेगी तो ग्रामीण परिवेश भी सुदृढ़ होगा।
तरांडा मंदिर की पहल, सुखद भविष्य के लिए पर्यावरण एवम वन संरक्षण
