Site icon Hindi &English Breaking News

तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने किया उरनी आईटीआई का निरीक्षण

रिकांग पिओ, 14 अप्रैल, न्यूज व्यूज पोस्ट:

हिमाचल के तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने आज किन्नौर जिला के निचार उपमंडल की ग्राम पंचायत उरनी में स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) का दौरा कर संस्थान की विभिन्न गतिविधियों और विकास कार्यों का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को कौशल विकास के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के साथ-साथ जनजातीय क्षेत्रों में भी आईटीआई संस्थानों को आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित किया जा रहा है, जिससे युवा स्वरोजगार के साथ-साथ दूसरों को भी रोजगार दे सकें।

उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि प्रदेश के विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए शिक्षकों को उच्चस्तरीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

इस मौके पर जेएसडब्ल्यू की सीएसआर योजना के प्रमुख कौशिक मालिक ने मंत्री को संस्थान में संचालित गतिविधियों की जानकारी दी।

कार्यक्रम में मंत्री की धर्मपत्नी सुनीता धर्माणी, एसडीएम कल्पा डॉ. मेजर शशांक गुप्ता, एसडीएम निचार नारायण सिंह चौहान, डीएसपी नवीन जालटा, ग्राम पंचायत उरनी के प्रधान अनिल कुमार, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बीर सिंह नेगी सहित कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Exit mobile version