Site icon Hindi &English Breaking News

ढसोली में नशे का नेटवर्क ध्वस्त! पुलिस ने युवक के घर दबिश देकर बरामद किया चिट्टा, गांव में गूंजा सामाजिक बहिष्कार का नारा

नूरपुर ( न्यूज व्यूज पोस्ट ): नशे के खिलाफ नूरपुर पुलिस की मुहिम ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। ढसोली गांव में चिट्टे के धंधे का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने रजत कुमार पुत्र सुभाष चंद के घर छापा मारकर 7.45 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिसने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि नशे के सौदागरों पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है।

एसपी नूरपुर अशोक रतन ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि नशे की इस जड़ को उखाड़ फेंकने के लिए पुलिस की कार्रवाई और भी तेज़ की जाएगी।

इस बीच गांव में घटना के बाद आक्रोश की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों ने आरोपी परिवार का सामाजिक बहिष्कार करने की ठानी है और इसके लिए बाकायदा बैठक बुलाकर प्रस्ताव भी तैयार किया जा रहा है। लोगों का कहना है कि ऐसे लोगों के लिए गांव में कोई जगह नहीं होनी चाहिए जो युवाओं को नशे की दलदल में धकेलते हैं।

ढसोली जैसे शांत गांव में नशे की घुसपैठ ने सबको चौंका दिया है, लेकिन पुलिस और ग्रामीणों की सतर्कता से यह साफ है कि अब नशे के सौदागरों के बुरे दिन आ चुके हैं।

Exit mobile version