रामपुर बुशहर l न्यूज़ व्यूज पोस्ट,— शिमला ज़िला के रामपुर उप मंडल क्षेत्र की ग्राम पंचायत फूंजा की डोबी में एक स्कूटी सवार द्वारा एक वृद्ध महिला को टक्कर मारकर कर घटनास्थल से भाग जाने का समाचार है l जानकारी के अनुसार फूंजा गांव की 75 वर्षीय महिला रूप दासी ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह कल अपने निजी काम से डोबी गांव गई थी कि इस दौरान दोपहर लगभग 1:30 बजे एक स्कूटी नंबर यूके 07डी – 7116 गोपालपुर से आरहे स्कूटी सवार ने उसे टक्कर मारी और मौके से भाग गया l पुलिस की प्रारम्भिक जांच में स्कूटी चालक अर्जुन नेपाली की तेज गति व लापरवाही का मामला सामने आया है l पुलिस ने महिला की शिकायत पर थाना झाकड़ी में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है l