शिमला, 02 मार्च । न्यूज व्यूज पोस्ट। – डेरा बाबा रुद्रानंद के संस्थापक वेदांताचार्य 1008 स्वामी श्री श्री सुग्रीवानंद महाराज जी का लंबी बीमारी के बाद पीजीआई चंडीगढ़ में निधन हो गया। उनके निधन की खबर से अनुयायियों में शोक की लहर दौड़ गई।
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने महाराज जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनका जाना एक अपूरणीय क्षति है। उन्होंने कहा, “महाराज जी द्वारा दी गई शिक्षाएं और आध्यात्मिक संदेश समाज को हमेशा प्रेरित करते रहेंगे।”
डेरा बाबा रुद्रानंद में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है, और देशभर से उनके अनुयायी अंतिम दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं। डेरा प्रशासन ने बताया कि महाराज जी की अंतिम यात्रा कल उनके आश्रम परिसर से निकाली जाएगी।
दिवंगत आत्मा की शांति के लिए पूरे देश में प्रार्थनाएं की जा रही हैं।