रामपुर बुशहर। न्यूज व्यूज पोस्ट /
रामपुर विधानसभा क्षेत्र के ननखड़ी विकास खंड की ग्राम पंचायत अड्डू में कोर्ट रूम का उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी व कौल नेगी ने शुभारम्भ किया! )रामपुर विधानसभा क्षेत्र की सब तहसील थैली चकटी का जिला उपायुक्त आदित्य नेगी व हिमकोफैड के अध्यक्ष कौल सिंह नेगी के कर कमलों द्वारा इसका विधिवत रूप से उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया गया,,) निरथ में में भी विद्युत उपमंडल का हिमकोफैड अध्यक्ष कौल सिंह नेगी ने शुभारम्भ किया! थैली चकती और निरथ पहुँचने पर स्थानीय जनता द्वारा वाद्य यंत्रो,फूल मालाओं के साथ हिमकोफेड़ अध्यक्ष कौल नेगी व उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने गर्मजोशी से स्वागत किया!
—हिमकोफेड़ अध्यक्ष कौल नेगी ने कहा,ननखड़ी क्षेत्र के थैली चकती में सब तहसील खुलने से 6पंचायतों की हजारों आबादी को इसका लाभ मिलेगा,उन्होंने कहा उक्त सब तहसील में नायब तहसीलदार के साथ-2 राजस्व कानूनगो की भी नियुक्ति की जा चुकी है,जिससे लोगों के काम अब आसानी से हों सकेंगे,,
—उन्होंने कहा पहले जहाँ तहसील से जुड़े छोटे कामों के लिए ननखड़ी का रुख करना पड़ता था वहीं अब घर द्वार सुविधा मिलने के साथ-2 आने जाने में समय भी बचेगा,
—उन्होंने कहा इतने कम अंतराल में घोषणा से लेकर लोकार्पण की कठिन प्रकिया को समय से पूर्व बहुत जल्द पूरा करने पर उन्होंने जयराम ठाकुर का आभार जताया,,
—इसके अलावा उन्होंने सब तहसील निरथ में विद्युत् उपमंमडल के शुभारम्भ के दौरान कहा कि स्थानीय जनता की मांग को भी जयराम ठाकुर ने बहुत कम समय में पूरा कर यहां की जनता को तोहफा दिया,इससे पहले तकलेच विद्युत उपमंडल जाना पड़ता था जिसमें काफ़ी समय लगता था!
—उन्होंने कहा मुख्य मंत्री ज्यराम ठाकुर की विकास वाली सोच ने रामपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों को बीते 4वर्षों के अंदर ना केवल कोरी घोषणाएं की बल्कि उन्हें धरातल पर भी उतारा,परिणाम स्वरुप आज जनता लाभान्वित हों रहीं है,जनता की हर मांग को पूरा किया,, जो माँगा वो दिया,जनता को निराश नहीं किया,,
–इस दौरान उन्होंने सब तहसील व विद्युत् उपमंडल निरथ के समस्त लाभान्वित जनता को बधाई दी!साथ ही उन्होंने कहा कि वें भविष्य में क्षेत्रवासियो की समस्याओं को सरकार एवं जिला प्रशासन के माध्यम से समाधान करने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे,जिसके लिए उन्होंने जनता से सहयोग की बात कही!