Site icon Hindi &English Breaking News

डल्हौजी हादसा: आषाढ़ मेले से लौटते खाई में गिरी कार, पंचायत सचिव की मौत

डल्हौजी/चम्बा (न्यूज व्यूज पोस्ट), 25 जून 2025 — चम्बा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में पंचायत सचिव की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा बोंखरी मोड़–नगाली संपर्क मार्ग पर मंगलवार देर रात उस समय हुआ, जब पंचायत सचिव मनोज अत्री (44) सांस्कृतिक कार्यक्रम से लौटते समय अपनी कार से गहरी खाई में गिर पड़े।

मृतक की पहचान मनोज अत्री पुत्र महेश राज, निवासी पंडोल डाकघर शेरपुर, तहसील डल्हौजी, जिला चम्बा के रूप में हुई है। वे वर्तमान में टप्पर पंचायत में बतौर पंचायत सचिव सेवाएं दे रहे थे।

हादसा कैसे हुआ?

मंगलवार रात मनोज अत्री पधर में आयोजित जिला स्तरीय आषाढ़ नाग देवता मेले की सांस्कृतिक संध्या में शामिल होकर घर लौट रहे थे। रात लगभग 10 बजे जब वह चौहड़ा नाला के समीप पहुंचे, तो अचानक उनकी कार अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए और मनोज अत्री गाड़ी से छिटक कर दूर जा गिरे। गंभीर चोटें लगने के कारण उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

स्थानीय लोगों ने दी सूचना

रात करीब साढ़े 10 बजे आसपास के ग्रामीणों ने हादसे की जानकारी बनीखेत पुलिस चौकी को दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शव को खाई से बाहर निकाल कर सड़क तक लाया गया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल डल्हौजी भेजा गया।

पुलिस जांच जारी

डीएसपी डल्हौजी हेमंत ठाकुर ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। उन्होंने कहा कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।


Exit mobile version