Site icon Hindi &English Breaking News

डल्हौजी में नशे का ऑनलाइन नेटवर्क बेनकाब, शिव शक्ति यूथ की सूचना पर युवक गिरफ्तार

बनीखेत (पार्थ), न्यूज व्यूज पोस्ट:

प्रसिद्ध पर्यटन स्थल डल्हौजी नशे के जाल में उलझता जा रहा है। ताज़ा मामले में पुलिस ने बनीखेत में एक युवक को ऑनलाइन मंगवाए गए नशीले कैप्सूलों के साथ धर दबोचा है। कार्रवाई शिव शक्ति यूथ बनीखेत की सतर्कता से संभव हो पाई, जिन्होंने युवक की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पुलिस को दी थी।

गिरफ्तार युवक की पहचान चंदन ठाकुर उर्फ चंदू, निवासी राजनगर, जिला चंबा के रूप में हुई है। उसके कब्जे से करीब 50 नशीले कैप्सूल बरामद किए गए हैं, जिन्हें वह ऑनलाइन माध्यम से मंगवाकर स्थानीय युवाओं तक पहुंचाने की फिराक में था।

पुलिस अब इस बात की तफ्तीश में जुटी है कि चंदन कब से इस अवैध धंधे में शामिल है और उसके नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल हो सकता है। थाना प्रभारी जगवीर सिंह ने बताया कि जिले में नशे की जड़ों को उखाड़ फेंकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जा रही है।

गौरतलब है कि डल्हौजी में यह कोई पहली घटना नहीं है। बीते वर्ष भी यहां युवाओं के पास से नशीली दवाइयां बरामद की गई थीं। लगातार सामने आ रहे इन मामलों से यह स्पष्ट हो गया है कि नशे का कारोबार अब ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के ज़रिए छोटे कस्बों तक पहुंच रहा है।

Exit mobile version