Site icon Hindi &English Breaking News

ट्राई सिटी टेंपो ट्रैवलर यूनियन ने हिमाचल सरकार को आंदोलन की दी धमकी।


शिमला । न्यूज व्यूज पोस्ट/

ट्राई सिटी टेंपो ट्रैवलर यूनियन ने आज एक बैठक की आयोजित।
बैठक में निर्णय लिया गया कि वे हिमाचल का बहिष्कार करने जा रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया 25 अक्तूबर को हड़ताल करने जा रहे है। उन्होंने टैक्स ऑपरेटर्स, होटल संचालक और टेंपो ट्रेवलर्ज से भी सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा दोगुने
करों के कारण हमारी हिमाचल प्रदेश की सेवाए प्रभावित हो रही है।
जो उन से अतिरिक्त राशि के रूप में वसूला जाता है। उन्होंने कहा
एआईटीपी कर प्रावधानों के अनुसार कोई भी राज्य किसी से दोगुना टैक्स नहीं ले सकता।
उन्होंने कहा हिमाचल सीमा पर हमारे टेंपो यात्रियों पर दोगुना टैक्स वसूला जा रहा है
इस लिए हिमाचल प्रदेश सरकार से विनम्र अनुरोध है कि वे इसे वापस लें।
अन्यथा उन के पास
25-10-2023 को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने यह भी बताया हमारे राज्य में गाड़ियां आएंगी, न हम वहां जाएंगे,
हम हिमाचल का पूर्ण बहिष्कार करेंगे।

Exit mobile version