शिमला। न्यूज़ व्यूज पोस्ट—हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने टीजीटी की नियमितीकरण हेतु निदेशक पंकज ललित से चर्चा की। उस के बाद सिरमौर, किन्नौर ओर लाहौल स्पीति का डाटा न पहुंचने की वजय से टीजीटी की नियमितीकरण की प्रक्रिया रुक गई है। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर ने कहा कि जल्द डाटा निदेशालय भेजने की कोशिश करे।