रामपुर बुशहर / न्यूज व्यूज पोस्ट—-
-बर्थडे मनाने होटल जा रहे बर्थडे बॉय की होटल संचालकों ने की
बेरहमी से पिटाई और हुई मौत। बर्थडे बॉय के दोस्तों दोस्त जब शिकायत
एवं सहायता के लिए झाकड़ी थाने पहुंचे तो पुलिस ने उनकी भी कर दी पिटाई।
मारपीट करता पुलिस को कर दिया लाइन हाजिर। हत्या में शामिल होटल संचालको
को पुलिस ने लिया हिरासत में। शिमला जिला के झाकड़ी थाना के तहत एक नामी होटल के संचालको ने
बीती रात बर्थडे मनाने होटल जा रहे युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी। जिसकी
आईजीएमसी शिमला ले जाते हुए रास्ते में मौत हो गई। बर्थडे बॉय के
दोस्तों ने बताया कि वह रात खाना खाने झाकड़ी स्थित होटल जा रहे थे तो
गेट पर तैनात गार्ड से कहासुनी हुई। इस बीच छत पर खड़े होटल संचालको
ने नीचे आ कर पहले उन के वाहन से चाबी निकाली और मारपीट शुरू की।
जैसे तैसे वे बहन से भागने में कामयाब हुए। लेकिन जब देखा की उन का साथी
बर्थडे बाय महेंद्र गायब है तो उस के नंबर पर काल की , उस ने बताया की
होटल संचालक उस की बेरहमी से पिटाई कर रहे है और वे वापिस उसे लेने चले
गए। जब होटल के समीप पहुंचे तो देखा की उन का साथ सड़क में पड़ा है और एक
दर्जन से अधिक लोग डंडो और रॉड से पीट रहे है। डर के कारण वो करीब दो सौ
मीटर दूर स्थित झाकड़ी थाने चले गए और सहायता की गुहार लगाई , लेकिन
थाने में जब पुलिस की उदासीनता को देख वीडियो बनाना शुरू किया तो उन की
थाने में सहायता की बजाए बेरहमी से पिटाई क्र दी। वीडियो भी डिलीट
करवाया गया। बर्थडे बाय के साथियो ने यह भी गुहार लगाई की पहले साथी को
बचाओ उन से भले ही मारपीट करे। पुलिस की इस हरकत में करीब आधा घंटा जाय
हुआ। जब तक घटना स्थल पर पहुंचे तब तक काफी देर हो चुकी थी। बर्थडे बाय
महेंद्र को खनेरी अचेत अवस्था में पहुंचाया गया वहां से गंभीर हालत को
देखते हुए उसे शिमला रेफर किय गया लेकिन चंद किलोमीटर सफर के बाद युवक की
मौत हुई। उस के बाद
गुस्साए लोगों ने आज सुबह होटल संचालक के वाहन समेत होटल में
तोड़फोड़ की। उधर पुलिस ने मारपीट करता तीन युवकों को पूछताछ के लिए
हिरासत में लिया है जबकि थाने में मारपीट करता पुलिसकर्मी को तुरंत
लाइन हाजिर कर आगामी कार्यवाही का भरोसा दिया है। मारे गए युवक के
परिजनों व गुस्साए लोगों ने बताया कि इस तरह से सार्वजनिक स्थल पर हमला
करना होटल संचालकों की गुंडागर्दी को दर्शाता है और पुलिस भी ऐसे लोगों
के साथ मिली हुई है। इसी कारण अन्य शिकायत कर्ताओं से भी सहायता की बजाए
मारपीट हुई है उन्होंने जांच की मांग की है।
-चश्मदीद एवं मारे गए युवक के दोस्त राजेश ने बताया होटल
संचालको ने उन के बहस के दौरान वाहन की चाबी निकाली। इस बीच वे वहां से
निकल गए , दौरान
बर्थडे बाय महेंद्र वही रह गए। जिन्हे होटल संचालको ने बेरहमी पिटाई की
, वे सहायता के लिए थाने पहुंचे तो , ठाणे में सहायता की बजाए वीडियो
बनाते हुए खूब पिटाई की।
जगातखाना पंचायत प्रधान सतीश कुमार ने बताया की इस तरह की घटनाये
हिमाचल जैसे शांत क्षेत्र के लिए दुखदाई है। पुलिस का साथ भी न मिलना , इतना ही नहीं होटल मालिक हॉस्पिटल पहुँच कर वहां भी धमकी देना , यह
दर्शाता है की ऊँची पहुँच के लोग बेलगाम है। सरकार इसे गंभीरता से ले।
-डीएसपी रामपुर चंदरशेखर ने बताया की बर्थडे मनाने गए युवक और उन
के दोस्तों की होटल संचालको से बहस हुई और मारपीट हुई। जाँच के आधार पर
जाँच चली है। मारपीट में शामिल लोगो को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया
है। थाने में मारपीट करता पुलिस कर्मी के खिलाफ नियमानुसार कारवाही कर
दी गई।