Site icon Hindi &English Breaking News

झाकड़ी में भूस्खलन और बाढ़ आपदा पर मॉक ड्रिल, कई एजेंसियों ने लिया हिस्सा

झाकड़ी (शिमला), न्यूज व्यूज पोस्ट

एसजेवीएन की 1500 मेगावाट नाथपा झाकड़ी जलविद्युत परियोजना में आज ‘भारी भूस्खलन और बाढ़ जैसी स्थिति’ से निपटने की तैयारियों को परखने के लिए एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। यह मॉक अभ्यास सीआईएसएफ इकाई झाकड़ी के नेतृत्व में पावर हाउस टनल में किया गया।

इस आपातकालीन अभ्यास में एसजेवीएन सुरक्षा विभाग, प्रबंधन वर्ग, सीआईएसएफ, एनडीआरएफ, राज्य प्रशासन, हिमाचल पुलिस, फायर सर्विस और प्रोजेक्ट हॉस्पिटल झाकड़ी की टीमों ने संयुक्त रूप से भाग लिया।

ड्रिल का नेतृत्व सीआईएसएफ के सहायक कमांडेंट श्री अमरेंद्र कुमार ने किया, जो इन्सीडेंट कमांडर की भूमिका में थे। उनके साथ आरआई धरम सिंह, फायर इंस्पेक्टर रवि रत्नायके, एनडीआरएफ इंस्पेक्टर नीरज भारती, एसएचओ झाकड़ी सुनील दत्त नेगी, हिमाचल फायर सर्विस रामपुर के किशन राव और हॉस्पिटल प्रमुख श्री रूपेश पारपे सहित कई अधिकारी अपनी-अपनी टीमों के साथ मौजूद रहे।

अभ्यास के दौरान सुरंग में भूस्खलन की स्थिति को दर्शाया गया, जिसमें रेस्क्यू टीमों ने घायलों को प्राथमिक उपचार, सीपीआर तथा एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल भेजने की प्रक्रिया को अंजाम दिया। सभी एजेंसियों ने राहत एवं बचाव उपकरणों का कुशलता से प्रयोग किया।

कार्यक्रम के दौरान एसजेवीएन परियोजना प्रमुख आशुतोष बहुगुणा, जीएम पावर हाउस राजीव कपूर, सीआईएसएफ इकाई प्रभारी उप कमांडेंट कौशलेन्द्र सिंह, सुरक्षा विभाग प्रमुख सोनी कुमार तथा नायब तहसीलदार रामपुर सुरेश नेगी भी मौजूद रहे। उन्होंने सभी टीमों के प्रयासों की सराहना करते हुए भविष्य में किसी भी आपदा से निपटने के लिए इसी प्रकार तैयार रहने का संदेश दिया।

Exit mobile version