Site icon Hindi &English Breaking News

झाकड़ी के समीप बरौनी बना नासूर, ठेकेदारों की मौज

रामपुर बुशहर। न्यूज व्यूज पोस्ट

नेशनल हाईवे 5 झांकड़ी के समीप बरौनी में अब तक नही हो पाया बहाल । लोगों का आरोप पिछले दस वर्षो से बार बार इस स्थान पर हो रहा है मार्ग अवरूद्ध। लेकिन नही निकाला गया अब तक स्थाई विकल्प। अवरुद्ध मार्ग के साथ हो रहे खनन और क्रेशर को भी तुरंत बंद कराने की लोगो ने उठाई मांग। शिमला जिला के झाकड़ी के समीप बरौनी में नेशनल हाईवे लोगो के लिए बरसात के दौरान नासूर बनता जा रहा है। बार-बार मार्ग अवरुद्ध होने से यातायात लगातार प्रभावित हो रहा है। लोगों ने आरोप लगाया है कि पिछले दस वर्षो से नेशनल हाईवे अथॉरिटी व प्रशासन सामरिक महत्व वाले इस मार्ग को बहाल करने के लिए स्थाई हल निकालने में नाकाम हुई है। उनका कहना है कि अवरुद्ध मार्ग के साथ लंबे समय से खनन गतिविधियां भी चल रही है और ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के लिए यहां पर स्थाई विकल्प नहीं निकाला जा रहा है।

ठाकुर दास राठी ने बताया कि यह मार्ग पिछले दस वर्षो से बरसात के दौरान लगातार बंद होता जा रहा है। जिससे लोगों की आवाजाही प्रभावित हो रही है । यहां मार्ग को सही करने के लिए स्थाई विकल्प नहीं निकाला जा रहा है। ठेकेदारों द्वारा सही तरीके से काम नहीं किया जाता । उन्होंने बताया कि लोगों के विरोध के बाद भी कुछ समय पूर्व यहां ठेकेदार के द्वारा क्रेट वाल और क्रैश बैरियर लगाए गए । जबकि एक साइड से मार्ग धंस रहा था ।उन्होंने बताया कि यहां पर क्रेशर प्लांट भी मार्ग अवरूद्ध करने में सहायक बना है।

बीरबल कश्यप ने बताया कि झाकड़ी के समीप बरौनी में मार्ग कई वर्षो से बरसात में अवरुद्ध होता रहता है। विभाग की ओर से कोई स्थाई विकल्प नहीं निकाला जा रहा है।मार्ग दिन मशीन लगा कर खोली जाती हैरात को फिर अवरुद्ध होता है। यह क्रम लगातार जारी है। कोई स्थाई हल नहीं निकाला जा रहा है ।साथ में लगा क्रशिंग प्लांट भी इस मार्ग को अवरुद्ध करने में सहायक बना हुआ है ।

Exit mobile version