Site icon Hindi &English Breaking News

ज्यूरी में आईटीबीपी और एनडीआरएफ के जवानों ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

ज्यूरी । न्यूज़ व्यूज पोस्ट–शिमला ज़िला के )ज्यूरी में आईटीबीपी और एनडीआरएफ के जवानों ने आठवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाया । सीनियर सकेंडरी स्कूल ज्यूरी के मैदान में आयोजित योगा दिवस में आईटीबीपी की 43 वीं बटालियन के कमांडेंट सुनील कांडपाल विषेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। 
 मंगलवार की सुबह सात बजे से पौने आठ बजे तक कामन योगा प्रोटोकाल से योग किया। जिस में 43 वीं बटालियन आईटीबीपी के अधिकारी, महिला जवान और पुरुष जवानों के साथ सातवीं व चौदहवीं एनडीआरएफ कोटला के जवानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
आईटीबीपी की 43 वीं बटालियन के कमांडेंट सुनील कांडपाल ने बताया उन की बटालियन के सामरिक मुख्यालय नमज्ञा और अग्रिम चौकियों पर भी जवानों ने योग किया। योग दिवस के आयोजन उद्देश्य हमें अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरुक और व्यस्तम दैनिक जीवन शैली में तनाव मुक्त रह रहने के लिए कारगर है।
ज्यूरी में सरकरी व निजी स्कूलों के छात्रों ने भी अलग अलग स्थानों पर स्वस्थ जीवन के लिए योग किया।
इस अवसर पर आईटीबीपी डिप्टी कमांडेंट पवन कुमार, राजेंद्र शेखावत, एसिस्टेंट कमांडेंट प्रकाश सिंह और एनडीआरएफ कोटला रामपुर स्थित कम्पनी के प्रभारी इंस्पेक्टर शशीपाल ने भी योग दिवस में योगा किया। 

Exit mobile version