Site icon Hindi &English Breaking News

जोगिंद्रनगर में दर्दनाक हादसा: अनियंत्रित कार नाले में गिरी, एक ही परिवार के तीन सदस्य घायल

मंडी, 11 जून: न्यूज व्यूज पोस्ट,

उपमंडल जोगिंद्रनगर की भराड़ू पंचायत के समीप चनेहड़ में बुधवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया, जिसमें एक कार अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी। हादसे में कार सवार एक ही परिवार के तीन सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसे के समय यह परिवार जोगिंद्रनगर से अपने गांव बनारू लौट रहा था। घायलों की पहचान पूर्व सैनिक गोविंद राम, उनकी पत्नी कमला देवी और पोती निधि के रूप में हुई है।

स्थानीय लोगों ने दिखाई तत्परता, एंबुलेंस से पहुंचाया अस्पताल

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को कार से बाहर निकालकर 108 एंबुलेंस की मदद से जोगिंद्रनगर अस्पताल पहुंचाया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को बेहतर इलाज के लिए नेरचौक मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि यह हादसा चनेहड़ के समीप एक तीखे मोड़ पर हुआ, जहां चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और कार सीधे गहरी खाई में जा गिरी।

पुलिस ने शुरू की जांच, हादसे की पुष्टि

दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी। मामले की पुष्टि थाना प्रभारी सकीनी कपूर ने की है।

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि पहाड़ी मार्गों पर सावधानीपूर्वक वाहन चलाएं, विशेषकर ऐसे मोड़ों पर जहां हादसों की आशंका अधिक रहती है।


Exit mobile version