पीओ।न्यूज व्यूज पोस्ट।
जेo एसo डब्ल्यूo ने करछम वांगतू परियोजना प्रभावित क्षेत्र की जनता के लिए जिंदल संजीवनी अस्पताल शोल्टू में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया। जिसमें लगभग 400 लोगों की आंखों की जांच हुई और जरूरी दवाइयां भी वितरित की गई l इस शिविर में कॉर्निया सेंटर चण्डीगढ़ से डॉक्टर अशोक शर्मा (एम बी बी एस एवम् एम एस नेत्र रोग विशेषज्ञ) और डॉक्टर राजन शर्मा (एम बी बी एस एवम् एम एस नेत्र रोग विशेषज्ञ) ने अपनी सेवाएं दी l
जेo एसo डब्ल्यूo समय समय पर इस प्रकार के शिविर का आयोजित करती रहती है। आगामी महीने में भी एक मल्टी स्पेशलिटी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन होने जा रहा है जो कि इस क्षेत्र की जनता के लिए लाभकारी सिद्ध होगा l