Site icon Hindi &English Breaking News

जेओए पेपर लीक मामले में 7 लोग गिरफ्तार

मंडी । न्यूज़ व्यूज पोस्ट—: जेओए पेपर लीक मामले में पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए बड़ी कार्यवाही की है। उल्लेखनीय हैकि
रविवार को सुंदरनगर के निजी एमएलएसएम कॉलेज में पेपर लीक हुआ था । इस
मामले में 7 लोग गिरफ्तार किए है और 10 मोबाईल फोन कब्जे में लिए है। यहां
पेपर शुरू होने से 30 मिनट पहले ही प्रश्न पत्र लीक हुआ था। इस दौरान
परीक्षा केंद्र के बाहर गूगल सर्च के जरिये सवालों के जवाब लिखे गए। उस के बाद डयूटी में तैनात कर्मी के माध्यम से नकल शीट को परीक्षार्थी तक पहुंचाया गया। इस मामले में पकड़े गए सभी आरोपी मंडी जिला के रहने वाले बताए जा रहे है।
एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा, मामले में आरोपियों से पूछताछ की जा रही ।

शोटस..

बाइर्ट.. शालिनी अग्निहोत्री/एस.पी, मंडी

Exit mobile version