शिमला। न्यूज़ व्यूज पोस्ट— भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुरूप जिला शिमला के समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान केंद्रों की अंतिम सूची प्रकाशित की गई है जिसमें 1040 मतदान केंद्रों से बढ़कर अब यह संख्या 1044 हो गए हैं।जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज यहां बताया कि 60 चौपाल निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केंद्रों की स्थिति 146 है, 61 ठियोग विधानसभा क्षेत्र में 161, 62 कुसुम्पट्टी विधानसभा मैं 108, 63 शिमला शहरी 91 , 64 शिमला ग्रामीण मैं 133 ,65 जुब्बल कोटखाई में 129, 66 रामपुर (आजा) ने 153,67 रोहडू (आजा) मैं 123 मतदान केंद्रों की स्थिति अंतिम प्रकाशन के दौरान हुई है।
उन्होंने बताया कि 65 जुब्बल कोटखाई विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कथानडी तथा 66 रामपुर में शौंडा, आदर्श नगर और सिकसेरी को नया मतदान केंद्र बनाया गया है।