Site icon Hindi &English Breaking News

जिला परिषद शिमला की त्रैमासिक बैठक

शिमला / न्यूज़ व्यूज पोस्ट —
जिला परिषद शिमला की त्रैमासिक बैठक आज यहां बचत भवन मैं आयोजित की गई. इस बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष चंद्रप्रभा नेगी ने की.
इस बैठक में 15 वे वित्त आयोग की मनरेगा शेलफों को पारित किया गया तथा शिमला में जिला परिषद भवन के निर्माण पर विस्तृत चर्चा की गई.
जिला परिषद सदस्य Trilok Bhaluni ने रामपुर उपमंडल में स्वास्थ्य विभाग में रिक्त पड़े पदों एवं शिक्षा विभाग में शिक्षकों के रिक्त पदों का मामला उठाया तथा ज़िला परिषद अध्यक्षा चंद्रप्रभा नेगी ने ज्यूरी में अग्निशमन केंद्र खोलने की मांग की.
जिला परिषद सदस्य कौशल Mungta ने एपीएमसी मार्केट यार्ड एवं फल मंडियों के रखरखाव का मामला उठाया और शीघ्र उचित कदम उठाने की मांग की.
जिला परिषद सदस्य Neema Justa ने चौपाल के विभिन्न रमणीय places को विकसित करने का मामला उठाया ताकि स्थानीय युवाओं को रोजगार के साधन उपलब्ध हो सके.
जिला परिषद सदस्य सुभाष Kainthla ने नारकंडा क्षेत्र में साहसिक खेल गतिविधियों को बढ़ावा देना और कोटगढ़ में पुलिस थाना खोलने की मांग उठाई.
इससे पूर्व अतिरिक्त उपायुक्त शिवम प्रताप सिंह ने बैठक का संचालन किया और जिला परिषद सदस्यों से सीधा संवाद स्थापित किया. इस अवसर पर जिला पंचायत अधिकारी विजय Bragta और अन्य आला अधिकारी भी उपस्थित थे.

Exit mobile version