Site icon Hindi &English Breaking News

जिला के लेच के पास रावी में गिरी कार, दो की मौत !

चंबा । न्यूज़ व्यूज पोस्ट—

हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के गैहरा लेच संपर्क मार्ग पर एक कार लेच के पास अनियंत्रित होकर रावी में गिरी। हादसे में ,कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई । मृतक की पहचान केसर सिंह चौहान पुत्र धर्मू राम उम्र 50 साल व विनोद कुमार पुत्र अनिल कुमार चौहान उम्र 32 साल निवासी लेच के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों कार में सवार होकर अपने घर की तरफ जा रहे थे। इस दौरान कार अनियंत्रित होकर अचानक रावी में गिर गई। दुर्घटना के बाद केसर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विनोद कुमार को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज चम्बा लाया गया जहां उपचार के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया।

Exit mobile version