किन्नौर / न्यूज़ व्यूज पोस्ट —
किन्नौर जिला के दो अलग अलग स्थानों पर नाके के दौरान चार लोगों को मादक द्रव्य के साथ गिरफ्तार किया गया.
एस आई यू टीम ने चौरा चैक पोस्ट पर किन्नौर व सिरमौर निवासी से 11.60 ग्राम चिट्ठा बरामद किया! वही एस एच ओ रिकांगपिओ ने किन्नौर के पांगी व सुन्नम निवासी से 0.42 हेरोइन बरामद की है!
किन्नौर पुलिस ने मादक पदार्थों का कारोबार करने वालों पर कसा शिकंजा।
किन्नौर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी।
नशा तस्कर जनजातीय जिला में धीरे धीरे पसार रहा है अपना पांव।
जिला किन्नौर में इस वर्ष अब तक चिट्टे के चार मामले सामने आये है!
डीएसपी हेडक्वार्टर नवीन झालटा ने कहा नशा तस्करी में लिप्त लोगों की पहचान की जा रही है ,
जिला किन्नौर में चिट्टा व हेरोइन के आये दो मामले सामने।
