Site icon Hindi &English Breaking News

जावेद हबीब को डॉक्टरेट की मानद उपाधि

न्यूज़ दिल्ली! न्यूज़ व्यूज पोस्ट ——-
बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के पसन्दीदा हेयर स्टाइलिस्ट और जावेद हबीब हेयर एंड ब्यूटी लिमिटेड के सी ई ओ जाबेद हबीब को हेयर स्टाइलिंग और सुन्दरता के क्षेत्र में उनके अथाह योगदान के लिए यूनाइटेड नेशनल ग्लोबल पीस कौंसिल ने दुबई में आयोजित एक भब्य समारोह में डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया है /
यूनाइटेड नेशनल ग्लोबल पीस कौंसिल के चेयरपर्सन डॉक्टर बरखा वेर्षा ने मरीना दुबई में उन्हें मानद उपाधि से सम्मानित किया
पिछले आठ दशकों से बालों की सुन्दरता बढ़ाने और हेयर स्टाइलिंग को पूरी दुनिया में लोकप्रिय बनाने में हबीब परिबार के तीन पीढ़ियों का लोहा पूरी दुनिया मानती है /
जाबेद हबीब के दादा नज़ीर अहमद देश के पहले गवर्नर जनरल लॉर्ड माउंटबैटन समेत ब्रिटिश सरकार के बड़े अधिकारियों के पर्सनल हेयर ड्रेसर थे / आज़ादी के बाद नज़ीर प्रधान मन्त्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के पर्सनल हेयर ड्रेसर बन गए / बाद में नज़ीर के बेटे और जावेद के पिता हबीब अहमद नेहरू जी , ओबरायज , राजमाता गायत्री देवी समेत अनेक राष्ट्रपतियों के हेयर ड्रेसर रहे / उनका परिबार राष्ट्रपति भवन में ही रहता था तथा जाबेद हबीब का जन्म भी राष्ट्रपति भवन के ब्लॉक 12 स्थित हाउस नंबर 32 में बर्ष 1963 में हुआ /
तीसरी पीढ़ी के जाबेद हबीब ने लंदन के मोरिश स्कूल में हेयर ड्रेसिंग की पढ़ाई की / उन्होंने जवाहर लाल यूनिवर्सिटी से फ्रेंच में कोर्स किया / उन्होंने हेयर डिजाइनिंग की बारीकियां समझने के लिए लंदन में हेयर डिजाइनिंग में कोर्स किया तथा कुछ समय तक सनसिल्क में नौकरी की / लंदन से लौटकर जावेद ने दिल्ली में अपने पिता के सैलून में काम किया तथा हेयर कटिंग और ग्रुमिंग में लोगों को ट्रेनिंग देना शुरू कर दिया /उन्होंने पहला आउटलेट केरल में खोला
बॉलीवुड से लेकर अनेक राजनेताओं के पसंदीदा हेयर स्टाइलिस्ट जाबेद हबीब किसी के पर्सनल हेयर ड्रेसर नहीं रहे /
जावेद ने शाहरुख़ खान सहित अनेक बॉलीवुड स्टार्स को नया लुक दिया / उन्होंने हबीब हेयर एंड ब्यूटी लिमिटेड की स्थापना की जिसके 92 शहरों में 500 सैलून्स आउटलेट और 41 सैलून अकादमी हैं /बह अगले अगले पांच सालों में पांच हज़ार अकादमी खोलने का लक्ष्य रखते हैं / उनके सिंगापुर ,केन्या ,दुबई ,बांग्ला देश और नेपाल में भी सेंटर हैं

Exit mobile version