Site icon Hindi &English Breaking News

जहरीली शराब मामले में चार वर्षों तक सोई रही सरकार – कौल सिंह

मंडी । न्यूज़ व्यूज पोस्ट—

कांग्रेस नेता एवम पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने जहरीली शराब प्रकरण को लेकर
कहा की जहरीली शराब मामले की जांच हाईकोर्ट के जज से करवाई जाए । उन्होंने कांग्रेस का बचाव करते हुए कहा
किसी के साथ फोटो खिंचवाने से नहीं पड़ता कोई फर्क।
उच्च स्तरीय जांच करवाएं, तो हो जाएगा दूध का दूध और पानी का पानी। उन्होंने मुख्य मंत्री जी राम पर भी उंगली उठाते हुए कहा
क्या हुआ एयरपोर्ट वाले ड्रीम प्रोजेक्ट का।
बल्ह के बजाय घोघरधार में बनाएं तो सभी के लिए सुविधाजनक रहेगा ।
प्रदेश के बाकी हवाई अड्डों के विस्तारीकरण पर भी सरकार ने कोई ध्यान नही दिया है। केवल कागजी दावे पेश किए जाते है।

Exit mobile version