मंडी । न्यूज़ व्यूज पोस्ट–हिमाचल प्रदेश के मंडी ज़िला में जहरीली शराब पीने से अब तक 7 लोगों की मौत, 12 उपचाराधीन है। मंडी हल्के की सांसद प्रतिभा सिंह ने मेडिकल कॉलेज नेरचौक पहुंच कर बीमारों का हाल जाना और
कहा, अवैध शराब के गोरख ध्ंधे के बारे में कई बार प्रशासन को पहले सूचित किया गया था, लेकिन प्रशासन ने कार्यवाही नही की, इतनी मौते होने के बाद सरकार हरकत में आई है।
सांसद ने प्रदेश सरकार से मामले में कड़ी कार्यवाही की मांग उठाई है। उन्होंने कहा
युवा पीढ़ी नशें की गिरफ्त से बचे इसके लिए भी भरसक प्रयास किए जाएं।