Site icon Hindi &English Breaking News

जड़ोल में नाके के दौरान पंजाब का तस्कर दबोचा, 2.532 किलो चरस बरामद

मंडी। न्यूज व्यूज पोस्ट।

मंडी जिला में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को एक और बड़ी सफलता मिली है। पुलिस की उपमंडलीय एसआईयू टीम ने सुंदरनगर उपमंडल के जड़ोल क्षेत्र में नाके के दौरान एक तस्कर को 2 किलो 532 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी पंजाब के पटियाला जिले का रहने वाला है।

एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 और 25 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, एएसआई दौलत राम की अगुवाई में एसआईयू टीम ने जड़ोल में फोरलेन पर नियमित जांच के लिए नाका लगाया हुआ था। इस दौरान मंडी की ओर से आ रही एक पंजाब नंबर की कार को रोका गया। कार की तलाशी के दौरान डिक्की से पांच पैकेट बरामद हुए, जिनमें चरस भरी हुई थी। कुल मात्रा 2.532 किलो पाई गई।

आरोपी की पहचान राम कुमार निवासी अलकापुरी, समाधा हीरामहल, तहसील नाभा, जिला पटियाला (पंजाब) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया और मादक पदार्थ को जब्त कर लिया गया है।

पुलिस का कहना है कि नशा तस्करों के खिलाफ सख्ती और छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेगा। जिला में नशे के जाल को तोड़ने के लिए पुलिस की विशेष टीमें सक्रिय रूप से काम कर रही हैं।

Exit mobile version