Site icon Hindi &English Breaking News

जगातखाना में कांगड़ा केंद्रीय सहकारी  बैंक की ब्रो शाखा ने नाबार्ड के सौजन्य से लगाया वित्तीय एवम डिजिटल साक्षरता शिविर।

निरमंड (एकता काश्यप):कांगड़ा सेंट्रल कोआप्रेटीव बैंक लिमिटेड की ब्रो शाखा ने निरमंड विकास खंड के जगातखाना गांव में नाबार्ड के सौजन्य से एक वित्तीय एवम डिजिटल साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता ग्राम पंचायत जगातखाना  के प्रधान सतीश कुमार ने की।इस दौरान कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक सीमित की ब्रो शाखा के सहप्रबन्धक नरेश कुमार दत्ता व बैंक कर्मी धर्म पाल ने उपस्थित लोगों को बैंक की विभिन्न सेवाओं व योजनाओं की जानकारी देते हुए उन्हें  बैंक की इन तमाम सेवाओं व योजनाओं से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।

           शिविर में शाखा सहप्रबंधक ब्रो नरेश कुमार दत्ता ने उपस्थित जन समूह को बैंक की डिजिटल बैंकिंग,मोबाईल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग,माइक्रो एटीएम,पीओएस, क्रेडिट/डेबिट कार्ड,भीम एप,किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री जनधन योजना,अटल पेंशन योजना,प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना इत्यादि के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की तथा उनसे बैंक की इन तमाम डिजिटल सेवाओं व योजनाओं से जुड़कर इनका भरपूर लाभ उठाने का आवाहन किया।उपस्थित लोगों ने कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक की ब्रो शाखा का इस शिविर को जगातखाना गांव में आयोजित करने हेतू उनका आभार जताया।

ग्राम पंचायत जगातखाना के प्रधान सतीश कुमार  ने भी इस दौरान उपस्थित लोगों से बैंक की विभिन्न योजनाओं का अपने घर द्वार पर भरपूर फायदा उठाने के लिए प्रेरित किया।

Exit mobile version